Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूर्व सीएम हरीश रावत का हरिद्वार दौरा रद्द, फेसबुक पर दी सूचना

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना हरिद्वार दौरा रद्द कर दिया है। जी हां जानकारी मिली है कि हरीश रावत ने निजी कारणों के कारण हरिद्वार का दौरा रद्द किया है औऱ दो-चार दिन के बाद फिर से हरिद्वार के दौरे पर हरीश रावत पहुंचेंगे। इसकी जानकारी हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

हरीश रावत ने लिखा कि आज दिनांक-20 जनवरी 2021 को हर की पौड़ी हरिद्वार में माँ गंगा के जल में स्नान व माँ गंगा जी की आराधना और उसके बाद विभिन्न अखाड़ों में जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम मुझे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना पड़ रहा है, दोस्तो 2-4 दिन बाद जब भी मैं हरिद्वार जाऊंगा आप सबको सूचित करुंगा।

आपको बता दें कि इससे पहले हरीश रावत ने जानकारी दी थी कि वो आज हरिद्वार पहुंचकर हर की पौड़ी में गंगा में स्नान करेंगे और इसके बाद अखाड़ा के संतो से मुलाकात मिलेंगे। हरीश रावत ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार हरिद्वार के कुंभ की उपेक्षा कर रही है और वह इस से बहुत आहत हैं। हरीश रावत ने सरकार की इस उपेक्षा के खिलाफ सशक्त होकर आवाज उठाने की बात कही थी। लेकिन निजी कारणों के कारण उनको दौरा रद्द करना पड़ा।

Back to top button