Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : क्वारंटीन पीरियड खत्म होते ही बैलगाड़ी पर सवार हो गए पूर्व CM हरीश रावत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत दिल्ली से लौटने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटीन किये गए थे। क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत बैलगाड़ी पर सवार होकर पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ सड़क पर उतर आए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरदा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 14 जून को नई दिल्ली से देहरादून आए थे। वो 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहे। रविवार को उनकी यह अवधि पूरी हो गई। क्वारंटीन पीरियड पूरा होते ही आज सुबह रायपुर शिव मंदिर में भगवान शंकर मंदिर में पूजाअर्चना की है। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर से कोरोना के समाप्त होने के साथ ही लोगों की कुशलता के प्रार्थना की।

कांग्रेस ने प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि सरकार लगातार दाम बढ़ रही है। कोरोना के कारण लोग पहले ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में सरकार को दामों को नहीं बढ़ाना चाहिए। सरकार जनता पर बोझ बढ़ा रही है।

Back to top button