Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां बनेगी पहली रोबोटिक लैब, CM ने किया ऐलान

Breaking uttarakhand news

देहरादून। आईटी पार्क में तीन एकड़ जमीन पर स्टार्टअप हब बिल्डिंग का शिलान्यास आज केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में किया। इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को रोबोटिक लैब खोलने का सुझाव दिया, जिस पर उन्होंने उसी समय लैब स्थापित करने की घोषणा कर दी।

राज्य में पहली रोबोटिक लैब आईटी पार्क में ही बनाई जाएगी। इसको लेकर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत अपने निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। आज उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वो जनहित के निर्णय लेने में ज्यादा देरी नहीं करते हैं।

स्टार्टअप हब बनने पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस कि स्टार्टअप हब सेंटर से युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी। स्टार्ट अप कैसे शुरू करें और किन क्षेत्रों में किया जा सकता है, यहां सभी चीजों के बारे में बताया जाएगा। जिसका सीधा लाभ राज्य के युवाओं को मिलेगा। रोजगार सृजन में स्टार्ट अप हब बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

Back to top button