हल्द्वानी: हल्द्वानी में गौला नदी क्षेत्र के आसपास बनी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी अब तक किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। कई झोपड़ियां देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गई और कुछ ही पल में राख हो गई।
गौला क्षेत्र में रहस्यमयी ढंग से झोपड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते करीब एक दर्जन झोपड़ियां पूरी तरह जल गईं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। इस बात की चर्चा भी खूब हो रही है कि आखिर आग किसने और क्यों लगाई है।