Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, कठघरे में वन विभाग

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : गौलापार के सीतापुर में हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला। 55 साल की पार्वती देवी काम कर रही थीं। इस दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया और कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टमी मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि सीतापुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार हाथी की दस्तक है। ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों जंगली जानवरों से बचाने की गुहार लगा चुके हैं। गांव में वनकर्मियों को तैनात करने की भी मांग की गई, बावजूद वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया, जिसका नतीजा सबके सामने है। महिला बीट वाचर की पत्नी बताई जा रही हैं।

Back to top button