Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: 4 जिलों में डिग्री काॅलेज 30 अप्रैल तक बंद, आदेश जारी

aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना के कारण स्कूल पहले ही बंद कराए जा चुके हैं। अब उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग में आगामी 30 अप्रैल देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और कोटद्वार भाबर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश दिये हैं।

इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढाई कराई जायेगी। जबकि राज्य के अन्य जनपदों के शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कराई जाएगी।उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रह है।

मैदानी जनपदों में कोरोना का प्रभाव अधिक देखा गया है। इसको देखते हुए 4 जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और पाॅड़ी जिले के कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थनों को 30 अप्रैल तक बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button