बड़कोट: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नौगांव और बड़कोट के बीच कृष्णा गांव के पास रोड निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ी से मलबा आने से एक मजदूर के मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार काम के दौरान अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया, जिसकी चपेट में कुछ मजदूर आ गए। बताया जा रहा है कि अन्य मजदूर भागने में सफल रहे, जबकि एक मजदूर मलबे में ही दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।