highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, होटल में छिपकर बचाई जान, CCTV में कैद वारदात

उधम सिंह नगर : किच्छा के एक होटल के बाहर लालपुर निवासी भाजपा नेता पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। भाजपा नेता ने होटल में छिपकर अपनी जान बचाई। हमले में भाजपा नेता के कुछ चोटें भी आई हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लालपुर निवासी अक्षय अरोरा ने कोतवाली को दी तहरीर में बताया कि वो रविवार की शाम करीब साढ़े ९ बजे अपने साथी अनुज, विकास के साथ किच्छा के एक होटल में खाना खा रहे थे। इस दौरान जब वो घर जाने के लिए निकले तो पहले से घात लगाए बैठे धीरज नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि ये सभी रॉड, हथौड़ी व तलवारों से लैस होकर पहुंचे थे। हमलें मे उनके हाथ में काफी चोटें आई हैं। अक्षय की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच तो पूरी घटना उसमें दिख गयी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तहरीर के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है।

Back to top button