हल्द्वानी: राज्य में कोरोना का कहर जारी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना के चलते कल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से बहाल करने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी भी शुरू की गई थी। लेकिन, उससे अस्पताल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आने लगा है।
सुशीला तिवारी अस्पताल के पीआरओ आलोक उप्रेती भी हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनको गले में खरास हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वो पाॅजिटिव पाए गए। आलोक उप्रेती घर में ही आइसोलेट हो गए हैं। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा और कोविड के लिए नोडल अफसर बना गए डॉ. परमजीत सिंह भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।