Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना का कहर जारी, आज आए इतने मामले, इन जिलों में सबसे ज्यादा

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपा। कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। प्रदेशभर में आज 1333 मामले सामने आए हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा बुरा हाल राजधानी देहरादून का है। आज देहरादून में 582 मामले आए हैं। वहीं, हरिद्वार में 386 और नैनीताल में 122  मामले सामने आए हैं।

aiims rishikesh aiims rishikesh

चंपावत में 7 , चमोली में 9, बागेश्वर में 8, अल्मोड़ा में 11, पौड़ी में 49, पिथौरागढ़ में , रुद्रप्रयाग में 5 , टिहरी गढवाल में 44, उधमसिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 108812 तक पहुंच गया है। वहीं, आज 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

Back to top button