highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना से राहत बरकरार, आज आए इतने मामले

देहरादून: कोरोना की रफ्तार देशभर में कम हो रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। कोरोना के मामलों में तेजी से आती गिरावट से सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। इससे राज्य में चीजों को सामान्य करने में मदद मिलेगी।

aiims rishikesh aiims rishikesh

आज भी कोरोना के मात्र 51 नए मामले सामने आए। जबकि 139 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर गए। कोरोना का आंकड़ा 96180 पहुंच गया है। जबकि 92105 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से आज 4 लोगों की मौता हो गई। अब तक राज्य में कोरोना से 1648 लोगों की जान जा चुकी है।

Back to top button