Big NewsChampawat

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नगर पालिका की महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर सील

ankita lokhandeटनकपुर। चम्पावत जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। टनकपुर में कल दिन से अब तक एक के बाद एक करके लगातार 3 मामले सामने आए हैं। आज नगर पालिका टनकपुर की एक महिला कर्मचारी में कोरोना संंक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एहतियात बरतते हुए नगर पालिका आफिस को सील कर दिया गया है।इससे पहले गुरुग्राम से टनकपुर अपने ससुराल आये बागेश्वर के एक व्यक्ति तथा महाराष्ट्र से गैंडाखाली आए एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

जबकि आज बुधवार को नगर पालिका टनकपुर की एक महिला कर्मचारी में कोरोना संंक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पूर्व उनका सैंपल भेजा गया था, जिसकी आज रिपोर्ट आई है और रिपोर्ट पाजीटिव है। रिपोर्ट आने के बाद नगर-पालिका दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन हैरानी की बात है कि कल पालिका के अधिशाषी अधिकारी के जन्मदिन में पालिका में केक भी काटा गया थाl उस कार्यक्रम में भी उपरोक्त महिला कर्मचारी मौजूद थी।

वहीं पालिका के सभासदों में भी भय का माहौल है कुछ सभासद अपने घर में ही एकांतवास में चले गए हैं l एक सभासद ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम सभी लोग अपनी जांच कराने की मांग करते हैंl

टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डा. ह्यांकी ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। चम्पावत जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 57 हो गई है।

Back to top button