देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं लग रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीएम कार्यालय से लेकर अस्पताल और काॅलेज तक कोरोना मी चपेट में आ चुके हैं। अब डीएवी पीजी काॅलेज में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। काॅलेज में एक प्रोफेसर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।
डीएवी पीजी कॉलेज में कॉमर्स विभाग के एक शिक्षक की रिपोर्ट गुरुवार कोे कोरोना पॉजिटिव आई थी। उन्होंने इस संबंध में प्राचार्य को अवगत कराया। इसके बाद कॉलेज को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने उनके संपर्क में आए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराने को कहा है।