Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना का कहर जारी, देहरादून और हरिद्वार में हालात बेकाबू, आज इतने मामले

देहरादून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है। राज्य में एक समय ऐसा भी आया, जब कोरोना के एक्टिव केस कफ़ी कम हो गये थे, लेकिन अब कोरोना का आंकड़ा फिर से बढ़ने के बाद एक्टिव केस 10770 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। राज्य में कोरोना के मामले हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं। आज कोरोना के 1953 नये मामले यामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

aiims rishikesh aiims rishikesh

सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं। उसके बाद हरिद्वारी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले का नंबर आता है। इन जिलों में कोरोना का कहर पहली लहर में भी था और दूसरी लहर में भी है। इनके अलावा पहाड़ी जिलों में भी कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। इसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए फिर सख्ती बरती जा रही है।

Back to top button