Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : ONGC अस्पताल के सीनियर डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि

Breaking uttarakhand news
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून : ओएनजीसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनको राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित डॉक्टर दिल्ली के ONGC अस्पताल में तैनात हैं। डाॅक्टर को जब खुद में कोरोना केा लक्षण नजर आए तो उन्होंने निजी लैब में कोरोना का सैंपल कराया, जिसमें उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद ओएनजीसी अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।

ओएनजीसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जीएमएस रोड स्थित कॉलोनी में रहते हैं। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर 59 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टरों से चेकअप कराया था। कोरोना का संदेह होने पर 12 तारीख को उन्होंने निजी अधिकृत लैब से कोरोना सैंपल की जांच कराई। जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल या अन्य जगह उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि वह इस अवधि में किन-किन लोगों से मिले हैं।

Back to top button