Almorahighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: छुट्टी पर घर आए हवलदार की अचानक मौत, मचा हड़कंप

Breaking uttarakhand news

गरमपानी: गरमानी के जौरासी क्षेत्र निवासी सिख रेजीमेंट के हवलदार की अचानक मौत हो गई। मौत के कारणों को पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हवलदार को गंभीर हालत में सीएचसी गरमपानी लाया गया था, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की असल वजहों का अभी पता नहीं लग पाया है। जौरासी निवासी बिशन राम टम्टा सिख रेजीमेंट अल्मोड़ा में तैनात रहे।

बीते छह माह से वह अपनी यूनिट के साथ दक्षिण अफ्रीका में तैनात थे। 14 अप्रैल को वह छुट्टी पर घर पहुंचा। बीते रात हवलदार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सिर दर्द और सांस लेने में परेशानी बढ़ गई। परिजन सीएचसी गरमपानी लाये जहां चिकित्सक डा. विजय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डा. विजय ने बताया कि विशन राम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मौत किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतक की चार बेटीयां व एक बेटा है।

Back to top button