अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को रोककर मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने मास्क नहीं पहने लोगों को कहा कि अगर कल से मास्क नहीं पहना, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना होगा, उनका चालान भी काटा जाएगा।
कोरोना के खतरे से बचने के लिए सरकार भी लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है। सरकार ने भी प्रदेश के सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ही लोगों को मास्क उपलब्ध कराएगी। इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लोगों से अपील की थी कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें। मास्क पहनने से कोरोना से किसी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी और सतर्कता ही इससे बचाव के उपाय हैं।