Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: CBCID ने 500 बीघा जमीन घोटाले में पूर्व रेंजर को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

aiims rishikesh

देहरादून: मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून पर सीबी संख्या 13/2002 जोकि सेक्टर में प्रचलित है, जो वादी जयपाल सिंह पूर्व तहसीलदार जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2001 को थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर पंजीकृत मुकदमा, जिसमें वादी द्वारा कुल 11 लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें जनपद हरिद्वार में देवपुरा में वन विभाग की लगभग 500 बीघा जमीन को जेड-ए से नॉनजेड-ए में परिवर्तित कर अभिलेखों में कूट रचना की गई थी।

अपराधियों को कब्जा करने दिया गया था, जिसमें सेक्टर द्वारा अभियुक्त गण के विरुद्ध विवेचना कर वन विभाग उत्तर प्रदेश शासन से अनुमति प्राप्त की गई। इसी क्रम में सेक्टर अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक महोदय लोकजीत सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सेक्टर देहरादून हेमेंद्र नेगी के पर्यवेक्षण में 17 जून को सेक्टर की टीम ने अभियुक्त आर.पी गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी कुम्हारण टोला गोला गोकरण नाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पूर्व वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसको आज माननीय न्यायालय हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Back to top button