Almorahighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहां गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: जिले से बुरी खबर आ रही है। जिले केे सल्ट क्षेत्र के चरीधार के चरीक्यारी क्षेत्र में कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया की राशिद (25) पुत्र भूरा फलोलागंज ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) निवासी युवक चैखुटिया में डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था।

सोमवार शसम शाम वह अपने घर ठाकुरद्वारा जा रहा था। इस दौरान उसकी कार खाई में गिर गई। थानाध्यक्ष भतरोजखान अनीस अहमद ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Back to top button