Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: आज होगी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर!

Breaking uttarakhand news

देहरादून: आज राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक की अध्ययक्षता सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, वन एवं पर्यावरण, आवास, शहरी विकास विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े महत्वूपर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और कुछ बड़े फैसले होने की भी उम्मीद है।

कैबिनेट में मंत्रिमंडलीय उपसमितियों की सिफारिशें भी रखी जाएंगी, जिनमें राज्य के ठेकेदारों को 25 लाख तक के काम दिए जाने का प्रस्तवा है। इसके पीछे सरकार की सोच निर्माण कार्यों में तेजी लाने की है।

साथ ही उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन को लेकर इंजीनियरिंग विभागों से जुड़ी सिफारिशें और नई पेंशन योजना लागू होने से पूर्व की विज्ञप्ति से नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की सिफारिश पर कैबिनेट चर्चा करेगी।

Back to top button