पिथौरागढ़ : जिले की बंगापानी तहसील में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। बंगापानी के पास जोलगाड़ के रपटे में बुलेट सवार दो लोग बह गए। एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को बचा तो लिया गया है, लेकिन वह गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक ITBP का जवान बताया जा रहा है। SDRF से मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 बजे को जनपद पिथौरागढ़ के बंगापानी में जोलगाड नदी को पार करने के दौरान दो बाइक सवार नदी के तेज बहाव के चपेट में आकर बह गए। इससे दोनों बाइक समेत नदी में बने एक गड्ढे में फंस गए। तेज बहाव और गंभीर चोट लगने से दोनों वहीं फंस गए।
इसकी सूचना आसपास के लोगों ने एसडीआरएफ को दी। इस पर तत्काल ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रेस्कयू चलाया। इसके बाद एक बाइक सवार को टीम नेे गम्भीर अवस्था में निकाल कर अस्पताल भेजा गया। घटना में दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोट लगने से बचाया नहीं जा सका। एसडीआरएफ के अनुसार घायल- की पहचान अनिल चन्द्र जोशी पुत्र गिरीश चंद्र (34) तथा मृतक -कैलाश चंद्र जोशी पुत्र गिरीश चंद्र (40) दोनों निवासी वल्थी (बंगापानी) पिथौरागढ़ के रूप में हुई।