Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून पहुंचे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

AIIMS RISHIKESH EX cm tirath singh rawat

देहरादून: सीएम पद से तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद अब नया सीएम बनाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा के पर्यवेक्षक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नया मुखिया विधानमंडल दल की बैठक में चुना जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नया सीएम जो भी होगा, वह पार्टी का सिपाही होगा।

आज करीब साढ़े तीन बजे भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी। उसमें नए सीएम का चेतरा तय किया जाएगा। अब तक जो चर्चाएं चल रही हैं। उसमें कहा गया है कि सीएम जो भी बनेगा, वह विधायकों में से ही चुना जाएगा। सतपाल महाराज के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। हालांकि स्थिति तभी साफ हो पाएगी, जब विधानमंडल दल की बैठक में नाम की घोषणा की जाएगी।

Back to top button