highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: देहरादून पहुंचे BJP प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

banshidhar bhagat

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंच गए हैं। जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ ही भाजपा के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दुष्यंत कुमार गौमत पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वो विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे।

भाजपा प्रदेश प्रभारी दो दिनों तक यहीं रहेंगे। इस दौरान वो 5 दिसंबर से प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रामों की जानकारी भी देंगे। माना जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी वो संगठन और सरकार से फीडबैक लेंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी के अब तक की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

Back to top button