highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 2022 की तैयारी में जुटी BJP, तीन दिन अल्मोड़ा में होगा मंथन

aiims rishikesh

हल्द्वानी: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा 27, 28 और 29 जून को अल्मोड़ा में चिंतन बैठक करने जा रही है। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी के सभी नेता शामिल होंगे, साथ ही मुख्यमंत्री समेत सभी सांसद कैबिनेट मंत्री भी इसमें शामिल होंगे।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक मार्च में आयोजित की जानी थी लेकिन कोविड के चलते यह बैठक जून के अंतिम सप्ताह में करने का फैसला लिया गया है, चिंतन बैठक में प्रदेश प्रभारी के साथ ही राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे।

वर्तमान में पार्टी के हालातों पर चर्चा और विधानसभा चुनाव की रणनीति को देखते हुए सरकार और संगठन के बीच तालमेल को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जा सकता है और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार दोबारा कैसे बनेगी उस रणनीति पर विशेष चर्चा की जाएगी।

Back to top button