Almorahighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा विधायक के PRO और उनकी दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव

अल्मोड़ा : उत्तराखंड विधानसभा उपाध्यक्ष औऱ भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी 29 अक्टूबर को खुद विधायक ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी थी। विधायक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि कोरोना से संक्रमित होने की वजह से मैं कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन में हूं जो लोग भी विगत दिनों मेरे संपर्क में आए हैं अपना रैपिड टेस्ट अथवा आइसोलेशन में रहने की कृपा करें।
वहीं अब खबर है कि भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के पीआरओ यानी की जन सम्पर्क अधिकारी सुरेश भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं विधायक के जन सम्पर्क अधिकारी की दोनों बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जबकि पत्नी और बेटा कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। सभी आईसोलेशन में हैं।

Back to top button