हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में लगातार 1000 से अधिक मामले पाॅजिटिव आए हैं। कोरोना की चपेट में विधायक और मंत्री तो आ ही रहे हैं। उनके परिवार भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। अब झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल, उनका एक सहायक और उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देशराज कर्णवाल और उनके परिजन बुखार से पीड़ित थे।
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी। आज मिली रिपोर्ट में विधायक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को अपने रुड़की स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है। विधायक की पत्नी और दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट नहीं आई है।
हरिद्वार जिले में ही खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आ चुकी है। उनके अलावा अन्य मंत्री और विधायकों के साथ ही स्टाफ भी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं।