
https://youtu.be/H-IboAGovk8
ऋषिकेश : AIIMS ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कोरोना से तब तक समाज सुरक्षित नहीं है, जब तक इससे कम से कम 70 से 80 फीसदी लोग संक्रमित नहीं होते। मगर इससे घबराने की जरुरत कतई नहीं है। इससे संभलने व समझने की जरुरत है।
ऐसी स्थिति में हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी और सावधानी बरतने के साथ साथ जरुरी सावधानियां बरतनी ही होंगी। उन्होंने दावा किया कि इनमें से अधिकांश लोग बिल्कुल स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटेंगे यह गारंटी है। 80 फीसदी लोगों को मालूम भी नहीं पड़ेगा कि वो कोरोना से ग्रसित हुए भी या नहीं।
उन्होंने कहा की अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों पर भी इसका अधिक प्रभाव पड़ सकता है। एम्स निदेशक ने कहा कि कोरोना अगले दो-तीन साल तक रहने वाला है। उन्होंने कहा कि कम से कम जब तक दुनिया के 70-80 प्रतिशत लोगों को कोरोना नहीं हो जाता। ये समाप्त नहीं होने वाला। इससे बचने की जरूरत है। कोरोना से डरना नहीं हैं। दुनियाभर में जिन लोगों ने सोशल मडिस्टेंसिंग को मेंटर किया, उन्होंने कोरोना को हराया है।