Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने भी चारधाम यात्रा पर लगाई रोक

chardham yatra

देहरादून: हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी। बावजूद सरकार ने 1 जुलाई से चारधाम यात्रा जारी रखने का निर्णय लेते हुए एसओपी भी जारी कर दी थी। कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाने को लेकर आलोचना के बाद सरकार ने एक दिन पहले एसओपी में बदलाव कर यात्रा पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी। अब एक जुलाई से चारधाम यात्रा नहीं होगी।

1 जुलाई 2021 से प्रस्तावित यात्रा अब अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित रहेगी। आपको बता दें हाईकोर्ट ने इसको लेकर निर्देश जारी किए थे कि सरकार 1 जुलाई से यात्रा ना शुरू करें। हाईकोर्ट सरकार की तैयारियों से संतुष्ट नहीं था। इसके बाद भी सरकार ने देर गाइडलाइन जारी कर दी थी, जिसमें चार धाम यात्रा 1 जुलाई से शुरू करने की बात कही गई थी। कैबिनेट ने 1 जुलाई से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रयाग के लोगों के लिए और 11 जुलाई से चारधाम यात्रा पूरे प्रदेश के लिए शुरू करने का फैसला लिया था।

इसको सरकार ने एसओपी जारी नहीं की थी, क्योंकि यह मामला कोर्ट में लंबित चल रहा था। 28 जून को इस मामले में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने यात्रा पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने के संकेत भी दिए थे और एसओपी जारी कर दी थी, लेकिन अब एसओपी को फिर से बदल कर यात्रा पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए।

Back to top button