Big NewsChamoli

उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिल्ली से औली घूमने आए युवक की सेल्फी के चक्कर में गई जान, नहीं मिला शव

Breaking uttarakhand news

कर्णप्रयाग : सेल्फी…जैसे इंसान के लिए खाना-पानी जरुरी है वैसे ही आज के समय में सेल्फी आम इंसान के लिए जरुरी बन गया है। आधुनिक समय में इंटरनेट, फोन और सेल्फी आम इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा और जरुरत बन गया है। चाहे इस लत कहें या जरुरत। फोन इंटरनेट के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं। कहीं भी घूमने गए तो तुरंत नेट ऑन कर फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना आज के युवाओं का क्रेज बन गया है। वहीं सेल्फी के चक्कर में अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं। आधुनिक समय में हमे कई सहूलियत भरी चीजें मिली। जैसे फोन जिसमे हम इंटरनेट की मदद से कई चीजें जान और सीख सकते हैं लेकिन इसके इतने ही नुकसान भी हैं। सेल्फी आज के समय में युवाओं के लिए सबसे जरुरी चीज बन गई है जिसका खामियाजा भी कइयों को भुगतना पड़ा है।

ताजा मामला कर्णप्रयाग संगम का है जहां दिल्ली से औली घूमने आए एक पर्यटक की कर्णप्रयाग संगम में सेल्फी लेने के दौरान जान चली गई। इस हादसे से मृतक युवक के दोस्त सदमे में है। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक और दो युवती औली से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे कि वो कर्णप्रयाग संगम में रुक गए और सेल्फी लेने लगे। तभी सेल्फी लेेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और पानी की तेज धारा में बह गया। युवक की उम्र 26 साल बताई जा रही है।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और युवक की तलाश शुरु की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान जारी है।

Back to top button