Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड ब्रेकिंग : राम गंगा में गिरी कार, एक की मौत, ऐसे बची दूसरे की जान

accident in uttarakhand

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में थल के पास थल-मुनस्यारी मार्ग पर आज सुबह अल्टो कार घटी गाड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर कर राम गंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बागेश्वर जिले के नामती चेताबगड़ निवासी मनोहर सिंह (25) गांव के ही युवक भरत सिंह (19) के साथ अल्टो से थल आया था। पेट्रोल पंप से तेल भरने के बाद वापस लौटते समय घटी गाड़ के करीब कार रामगंगा नदी में गिर गई। मनोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। भरत सिंह खाई में कार से छिटक जाने कारण घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल पहले अस्पताल पहुंचया। उसके बाद मृतक के शव को रेस्‍क्‍यू कर सड़क तक पहुंचाया।

Back to top button