देहरादून: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजय में कोरोना से आज राज्य में 9 लोगों की मौत हुई है। जबकि 473 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 64 हजार 538 तक पहुंच गया है।
कोरोना से मरने वालों को आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से अब तक 1056 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 59 हजार 227 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं। नए मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। राज्य में फिलहाल 3 हजार 7 सौ 36 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।