ऊधमसिंह नगर: किच्छा में एनएच-74 पर पेट्रोल पंप के सामने झोपड़ी के अंदर सो रही एक लोहार की सात माह की नातिन को देर रात बदमाश उठा ले गए। एएसपी देवेंद्र पींचा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड से जांच कराने के साथ ही इलाके की सीसीटीवी की फुटेज खंगाली हैं। पुलिस ने अज्ञांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के बिसौली जनपद बदायूं निवासी राजा की ससुराल किच्छा में है। राजा के सास ससुर हाईवे किनारे झोपड़ी बनाकर लोहार का काम करते हैं। लॉकडाउन शुरू होने से पहले राजा अपनी पत्नी नीतू, बेटी पल्लवी और अन्य के साथ ससुराल आया था।
मंगलवार रात को झोपड़ी के अंदर राजा परिवार के साथ सोया था, जबकि उसके ससुर केदार और सास दुलारी झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। राजा ने बताया कि तड़के चार बजे जब नींद खुली तो उसकी सात माह की बेटी माही बिस्तर पर नहीं थी. घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई। अगले दिन यानी बुधवार कीसुबह सात बजे थाने को सूचना दी तो लगभग आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग एओजी समेत तीन टीमें बनाई गई हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आया है। हलांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।