Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: आज आए इतने नए मामले, 1961 लोगों को लगी वैक्सीन

देहरादून: राज्य में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। आज भी राहत की खबर आई है। आज कारोना के 120 नए मामले सामने आए हैं। जबकि ठीक होने वाली की संख्या 330 रही। कोरोना का कुल आंकड़ा 94923 पहुंच गया है। आज राज्य में 1961 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।

aiims rishikeshaiims rishikesh

राज्य में कोरोना से आज 6 लोगों की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में 1617 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। कोरोना से ठीक होने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ने के कारण अब कुल आंकड़ा 89882 पहुंच गया है। एक्टिव केस 2136 रह गए हैं। जबकि 12333 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

aiims rishikesh

Back to top button