highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना से 11 लोगों की मौत, आज इतने मामले

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ अब गिरता जा रहा है। राज्य में फिलहाल 2643 एक्टिव मरीह हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के 93961 कुल मामले आ चुके हैं। जबकि 88447 लोग ठीक हो चुके हैं। आज भी राज्य में कोरोना के 184 नए मामले सामने आए, जबकि 276 मरीज ठीक हुए हैं।

aiims rishikesh aiims rishikesh

राज्य में कोरोना से मौत का बढ़ता आंकड़ा चिंताजनक है। रोजाना कोरोना ये लोगों की मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 11 लोगों की जान ले ली। अब तक 1589 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। लोगों के ठीक होने के चलते रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 94.16 पहुंच गया है। जबकि पाॅजिटिविटी रेट घटकर केवल 4.87 प्रतिशत रह गया है।

Back to top button