Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 11 IAS और 1 PCS के तबादले, धीराज गर्ब्याल को बनाया यहां का डीएम

Breaking uttarakhand news Breaking uttarakhand newsदेहरादून- उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड में 11 IAS और 1 पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ। सचिव मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक शिक्षा का अतरिक्त प्रभार हटाया गया तो वहीं आईएएस सवीन बंसल को डीएम नैनीताल के पद से हटाते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएस धीराज गरब्याल को डीएम पौड़ी से हटाते हुए डीएम नैनीताल बनाया गया है। वहीं आईएएस विजय जोगदंडे को डीएम पिथौरागढ़ से डीएम पौड़ी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएफ नितिन भदोरिया को डीएम अल्मोड़ा से हटाते हुए अपर सचिव विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडे को डीएम चंपावत से डीएम अल्मोड़ा बनाया गया है। आईएएस विनीत तोमर को सीडीओ हरिद्वार से डीएम चंपावत बनाया गया है। आईएएस सोनिका को एनएचएम के मिशन निदेशक की अतरिक़्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आईएएस आनंद स्वरूप को डीएम पिथौरागढ़ बनाया गया है।

 

 

Back to top button