- Advertisement -
देहरादून : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के मूल्यांकन पर फैसला लिया गय। कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष स्थगित कर दी गई थी।
इस पर मंथन चल रहा था कि परीक्षार्थियों को किस तरह से पास किया जाए। उसका फार्मूला क्या हो। इस पर आज फैसला ले लिया गया है। 10वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 75% अंक कक्षा 9 के परीक्षा परिणाम के आधार पर तो वहीं 25% अंक कक्षा 10 में मासिक परीक्षा या प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे।
12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर 50% अंक तो कक्षा ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम पर 40% और 12वीं के मासिक परीक्षाओं और प्री बोर्ड के आधार पर 10% अंक दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षार्थियों का मूल्यांकन कर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के भी निर्देश दिए हैं।