विकासनगर: विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई थी।
विकासनग पुलिस को सूचना मिली कि स्माइल स्टोर के सामने एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। चीता पुलिस, चैकी प्रभारी हरबर्टपुर को मौके पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार एक ऑल्टो कार देहरादून की तरफ से जा रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। गाड़ी इस्माइल स्टोर के पास हरबर्टपुर में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे सभी सवार गंभीर घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल लेजाया गया। जहां विकासनगर निवासी सुरेंद्र रावत और जनक सिंह तोमर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों मनोज पुत्र चेत सिंह निवासी ग्राम कोटडा थाना सहसपुर, जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी पष्टा लांघा विकासनगर, दलबीर सिंह चैहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मसूरी का लेहमन अस्पताल में उपचार चल रहा है।