नैनीताल : रामनगर से हल्द्वानी जा रही बस छोई के पास स्कूल बस से टकरा गई। आमने-सामने की हुई इस भिड़ंत में पैसेंजर बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत रही कि स्कूल बस में सवार मासूम बच्चे सुरक्षित हैं केवल बस चालक पवन कुमा रको हल्की चोटें आई है।
हादसा सुबह 9:25 पर हुआ जब सुपरफास्ट पैसेंजर बस हल्द्वानी जा रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा।
वहीं बस यात्रियों औऱ बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पहुंचे औऱ घायलों को सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया औऱ पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पैसेंजर बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। प्रशासन और चिकित्सकों के अनुसार कई लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें अगर जरुरत पड़ी तो हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा।