Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में गिरा लोडर, दो लोग थे सवार, रेस्‍क्‍यू जारी

Breaking uttarakhand newsविकासनगर: हरिपुर कोटी मार्ग पर खैरका के पास सुबह एक लोडर खाई में गिरने के बाद सीधे नदी में पहुंच गया। लोडर में दो लोग सवार थे। कालसी थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची है। पुलिस के मुताबिक रेस्‍क्‍यू अभियान के दौरान एक को बाहर निकाल दिया गया है। जिसकी हालत गंभीर है। गंभीर हालात को देखते हुुुए उसे विकासगनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी हैैै। पुलिस का कहना है कि खाई में झाड़ी ज्‍यादा होने के कारण लापता को ढूंढने में देरी हो सकती है। यह आशंका भी जताई गई है कि हो सकता है कि घायल वाहन के साथ ही नदी में चला गया हो।

Back to top button