highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरा डंपर, चालक की दर्दनाक मौत!

Breaking uttarakhand newsभीमताल : हल्द्वानी मार्ग के बोहराकून के समीप डम्पर खाई में गिर गया. हादसे में चालक की मौत हो गयी। डम्पर गौलापार राहुल नौला का बताया जा रहा है। जबकि डंपर का चालक पदमपुरी निवासी है बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शव डम्पर व पेड़ के बीच में फंसा है, जिसका एक हाथ नजर आ रहा है। बताया गया है कि हल्द्वानी से क्रेन मंगाई गई है। उसके बाद ही शव को पहचान के लिए निकाला जा सकेगा।

Back to top button