खटीमा: खटीमा के चकरपुर इलाके में बारात की कार की डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। कार के अगले हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार हादसे में दूल्हा-दुल्हन बच गए। लेकिन, सड़क पर चल रहा एक व्यक्ति कार की टक्कर से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि कार टनकपुर हल्द्वानी जा रही थी। कार में दूल्हा-दुल्हन और दूसरे लोग सवार थे। कार जैसे ही चकरपुर पेट्रोल पंप से कुछ आगे पहुंची। इस दौरान कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिससे कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।
सड़क पर पैदल चल रहे जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे कार की टक्कर से घायल हो गए। दूल्हा-दुल्हन सुरक्षित हैं, जबकि कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।