highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सतपुली-कोटद्वार के बीच अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार से रविवार को बुरी खबर आई। सतपुली कोटद्वार के बीच आमसौड़ फ्लेवर रेस्टोरेंट पुलिया के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमे दो लोग सवार थे। बुरी तरह घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे औऱ हादसे की सूचना पुलिस और 108 को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को  बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिली है कि दो युवक कार में सवार थे। तभी कार संख्या (UK15B9536) अनियन्त्रित होकर आमसौड़ फ्लेवर रेस्टोरेंट पुलिया के पास सड़क से 70 मीटर गहरी खाई में जा गिर। ये देख मौके पर लोग पहुंचे और दुगड्डा पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी गई। मौके पर चौकी प्रभारी दुगडडा उनि ओमप्रकाश टीम के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से कोटद्वार के अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि दोनों को गंभीर चोटें आई है।

घायलों की पहचान सरताज अहमद पुत्र मौ० शाहिद, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-28 वर्ष) और जाकिर पुत्र मौ० अलेशन, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-25 वर्ष) के रुप में हुई है। वहीं पुलिस टीम में उ.नि. ओमप्रकाश के साथ कांस्टेबल मोहन और महेन्द्र शमिल रहे।

Back to top button