
https://youtu.be/ONyHO6jsb2U
कोटद्वार : बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश का असर जनजीवन पर साफ नजर आ रहा है। पिथौरागढ़ में बादल फटने से दो दिन पहले ही भारी तबाही हुई। उसके बाद चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश ने तबाही मचाई और अब पौड़ी जिले के कोटद्वार में बरसाती नाले के उफान पर आने से उसमें एक कार बह गई। हादसे में 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि एक कार सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
मामला कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवीं मील का है। यहां बरसाती नाले में दर्दनाक हादसा हो गया। नाले के तेज बहाव में कार बह गई। कार सवार 3 लोगों में से 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि एक कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापात लोगों की तलाश में जुटी हुई है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों कोर के अंदर ही फंसे हो सकते हैं। दोनों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।