
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा में मंगलवार रात सड़क हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को बाहर निकाला औऱ पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार रात भवाली अल्मोंड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ। जहां रात करीबन 3 बजे बोलेरो काकड़ीघाट कोसी नदी में अनियंत्रित होकर जा गिरी।इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि वाहन में 6 लोग सवार थे। वहीं सूचना पाकर खैरना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद के शवों को और घायलों को बाहर निकाला गया और 108 की मदद से सीएचसी गरमपानी ले जाया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बोलरो हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही थी। वहीं हादसे की वजह स्टेयरिंग लॉक होने और ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।