डोईवाला- (जावेद हुसैन) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला नगर पालिका के चुनाव में पहली बार कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कहा कि बड़े चुनाव से छोटा चुनाव ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर हर व्यक्ति से मिलना चाहिए।
कोर्ट के आदेश के बावजूद सबकुछ जल्दी हो गया- सीएम
भानियावाला के एक वैडिंग प्वाइंट से नगर पालिका चुनाव अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा सीएम त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो तो सोच रहे थे कि दिसंबर के आसपास चुनाव होंगे। लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद सबकुछ जल्दी हो गया है। उन्होंने डोईवाला में भाजपा प्रत्याशी नगीना रानी को सबसे मजबूत प्रत्याशी बताते हुए कहा कि इससे अच्छा और मजबूत प्रत्याशी कोई भी मैदान में नही हैं। और नगीना को देखकर ही दूसरे लोगों ने महिलाओं को मैदान में उतारा है।
पूरे राज्य में भाजपा ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए हैं-सीएम
सीएम ने कहा कि केंद्र की अमृता जैसी कई योजनाएं हैं जो एक लाख आबादी वाली नगर पालिकाओं के लिए बनाई गई हैं। इसलिए डोईवाला को केंद्र की योजनाओं का सीधे लाभ दिलवाने के लिए नगर पालिका का विस्तार किया गया है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पूरे राज्य में उनकी पार्टी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए हैं। राज्य के साढे बाइस लाख परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जा रहा है। मेरा सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत प्राइ्रवेट अस्पतालों के डॉक्टरों को सुदूर इलाकों में एयर एंबुलेंस की मदद से जाकर निशुल्क ऑपरेशन करने की सहमति बन चुकी है।
सीएम ने कहा कि हर्रावाला में 300 बैड का जच्चा-बच्चा अस्पताल और कैंसर अस्पताल बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष शमशेर पुण्डीर, नगीना रानी और डबल सिंह भंडारी ने भी विचार रखें। इस अवसर पर संजीव सैनी, मंजू चमोली, करन बोरा, संपूर्ण रावत, कुसुम सिद्धू, नरेंद्र नेगी, विजय भट्ट, जेपी गैरोला, विजय भट्ट आदि उपस्थित रहे।