Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी, सामने आए नतीजे

uttarakhand board results 2022

 

उत्तराखंड में दसवीं में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 फीसदी रहा है वहीं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 फीसदी रहा है। दसवी में टिहरी जिले के सुभाष इंटर कॉलेज के छात्र मुकुल सिलवाल ने 99 फीसदी अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है।

इसके साथ ही इंटर में इस बार 82.63 फीसदी रहा है। इंटर में 79.74 फीसदी बालक परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं 85.63 फीसदी बालिकाओं ने बाजी मारी है।

12वीं की परीक्षा में हरिद्वार जिले के एमबीएमआई मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिव्या राजपूत ने किया 97% अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है।

uttarakhand board results 2022

uttarakhand board results 2022

बीते साल 12वीं की परीक्षा में कुल 1,21,705 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,21,171 छात्रों ने परीक्षा पास की थी। जबकि कक्षा 10वीं में कुल 1,47,725 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,46,386 ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम जारी किया है। हाईस्कूल में कुल 77.74 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

इंटर में 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इंटर में हरिद्वार की एक छात्रा ने टॉप किया है।

रिजल्ट यहां देखें – https://uaresults.nic.in/ 

लगातार अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें। 

Back to top button