देहरादून : हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों बाजी मारी और दमखम दिखाया. जी हां आपको बता दे कि आज सुबह 10.30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं औऱ 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी परिणामों में बेटियों का दबदबा रहा था। जिसमें देहरादून की अनंता सकलानी ने बाजी मारी. जी हां अनंता ने 99 प्रतिशत लाकर 10वीं में टॉप किया. अनंता ने 500 में से 495 अंकों के साथ टॉप किया. वहीं दूसरे स्थान में ऋषिकेश के अर्पित रहे जबकि तीसरे स्थान पर सितारगंज की सुरक्षि गहतोड़ी रही.
अनंता के माता-पिता दोनों शिक्षक
आपको बता दें कि 10वीं में टॉप करने वाली अनन्ता सकलानी देहरादून की नथुवाला की रहने वाला है जो कि सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई कर रही हैं. अनंता के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं.
आईएएस बनना चाहती है अनंता
10 वी बोर्ड की टॉपर अनन्ता सकलानी ने बोर्ड टॉपर बनने पर खुशी जाहिर की. अनंता को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. आपको बता दें कि अनंता आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है.