Highlight : उत्तराखंड: कोरोना से निपटेंगे भाजपा कार्यकर्ता, यहां शुरू हुआ प्रशिक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: कोरोना से निपटेंगे भाजपा कार्यकर्ता, यहां शुरू हुआ प्रशिक्षण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हल्द्वानी: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भाजपा ने एक खास प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। इसके तहत भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत जिले का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसके बाद मंडल और बूथ स्तरीय प्रशिक्षण किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी है। इसलिए वह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती है जिस प्रकार पिछले 1 साल में कोरोना के कारण चाहे वह पहली लहर हो या दूसरी लहर हो देश और समाज में बेहद विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। विशेषज्ञों द्वारा यह चेतावनी दी जा रही है अभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

लिहाजा संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर और इसलिए अनुभव के आधार पर भाजपा का कार्यकर्ता एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लोगों को जागरूक कर लोगों की मदद करेगा। जिसको देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलाया जा रहा है राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक इसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share This Article