पिछले नौ दिनों से उत्तराखंड की बीजेपी ‘अंडर मेंटिनेंस’ चल रही है। नौ दिनों में भी बीजेपी अपना मेंटिनेंस ओवर नहीं कर पाई और कब तक कर पाएगी कुछ पता नहीं है।
दरअसल बात यहां उत्तराखंड बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट की हो रही है। उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पिछले नौ दिनों से अंडर मेंटिनेंस ही चल रही है। हैरानी की बात ये है कि जो बीजेपी डिजिटल इंडिया का नारा तो पूरे जोर शोर से लगाती है लेकिन बीजेपी उत्तराखंड में अपनी वेबसाइट को नौ दिनों से ठीक नहीं करा पा रही है। हम यहां 03 नवंबर 2018 को दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे लिया गया स्क्रीनशॉट पाठकों के लिए यहां शेयर कर रहें हैं.
खबरउत्तराखंड.कॉम ने किया था खुलासा
उत्तराखंड बीजेपी की इस खामी का खुलासा खबरउत्तराखंड.कॉम ने ही किया था। खबरउत्तराखंड.कॉम ने बताया था कि किस तरह उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी वेबसाइट को अपडेट ही नहीं किया। हालात ये हुए कि लगभग एक साल से बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट पर कोई पोस्ट ही नहीं डाली गई। ये खुलासा होते ही उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी वेबसाइट को 25 अक्टूबर को मेंटिनेंस पर डाल दिया और मेन पेज पर यही संदेश आने लगा।
अटल को भूले
उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी वेबसाइट पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर भी गलतिया की थीं। इस वेबसाइट में अटल जी के निधन के बारे में सूचना ही नहीं दी गई थी। वहीं मोदी सरकार के चौथे साल के कामकाज का भी कोई जिक्र उत्तराखंड बीजेपी की वेबसाइट पर नहीं था।