उत्तराखंड में भाजपा संगठन अब धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रहा है। भाजपा सरकार और संगठन ने अब अपने मंत्रियों को प्रभरी जिलों का दौरा अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिया है। भाजपा हाईकमान के साथ हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्री मण्डल बैठक में ये निर्देश मंत्रियों को दिया गया है। राज्य के सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को संगठन की ओर से अपने प्रभारी जिलों का अनिवार्य रूप से दौरे करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्रियों का पांच बिंदुओं का रोड मैप सौंपा गया है…मंत्रियों को अपने हर दौरे का फीड बैक सरकार और संगठन को सौंपना होगा। महीने में एक दिन मंत्रियो को प्रभारी जिलों का दौरा करना अनिवार्य होगा। जिन पांच बिंदुओं को लेकर मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं वो।इस प्रकार है।
मंत्री अपने प्रभारी जिलों में महीने में एक दिन अनिवार्य रूप से रात्रि प्रवास करेंगे
इस दौरान वे पार्टी वर्कर्स से मीटिंग करेंगे,उनकी समस्याएं सुनेंगे
जिले में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे, खासकर कोई मॉडल वर्क हो तो उसे हाईलाइट करने के निर्देश हैं
जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग, उनका फीड बैक और आवश्यक दिशा निर्देश
जिले की पार्टी कोर ग्रुप के साथ प्रभारी मंत्रियों केा इस दौरान मीटिंग करनी होगी